Sunday, January 26, 2025

A MUST WATCH MOVIE -- SOOKSHMDARSHINI (सूक्ष्मदर्शिनी)

 

पाँच में साढ़े चार (4½*)

सूक्ष्मदर्शिनी एक मलयालम फिल्म है जो अभी हाल ही में डीजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। मूवी काफी रोचक है और हॉटस्टार पर हिन्दी में भी उपलब्ध है। यह एक मर्डर मिस्ट्री है लेकिन आपको फिल्म खत्म होने के लगभग आधे घंटे पहले यह एहसास होगा कि इस फिल्म में किसी का मर्डर हुआ है। कहानी काफी कसी हुई है और हिन्दी फिल्मों की मर्डर मिस्ट्री के विपरीत आप इसमें कभी भी यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है।



फिल्म की कहानी शुरू होती है एक आम मिडिल क्लास सोसाइटी से। उस सोसाइटी के लगभग सारे परिवार एक वाट्स ऐप ग्रुप से जुड़े हुए हैं। अंटोनी और उसके परिवार को इस फिल्म की कहानी का केंद्र बनाया गया है। एंटनी किसी इन्श्योरेन्स कंपनी में एजेंट की नौकरी करता है और उसकी पत्नी प्रियदर्शिनी भी नौकरी की तलाश में है। उन्हीं के मोहल्ले का एक परिवार विदेश से इंडिया आता है और यहीं बसने की बात करता है। उस परिवार में मैनुअल अपनी बीमार माँ के साथ रहने आता है।

मैनुअल के माँ को भूलने की बीमारी रहती है और उनकी दवाइयाँ चलती रहती हैं। प्रियदर्शिनी की खिड़की मैनुअल के घर की तरफ ही खुलती है और उसे मैनुअल की कुछ गतिविधियाँ संदेहास्पद लगती हैं। मैनुअल की माँ का भूलने की बीमारी के कारण उनका अक्सर इधर-उधर खो जाना और मैनुअल का रवैया दोनों प्रियदर्शिनी को अजीब लगते रहता है। जितनी उत्कंठा से प्रियदर्शिनी मैनुअल के बारे में पता लगाने का यत्न करती रहती है, पूरी फिल्म में आपकी भी जिज्ञासा इस बात को लेकर बनी रहेगी कि फिल्म में पीछे क्या हुआ, अभी क्या चल रहा है और आगे क्या होने वाला है?



ये तो बात हुई फिल्म की कहानी की। ऐक्टिंग लगभग सभी की दमदार है; चाहे वो प्रियदर्शिनी का किरदार निभा रही ‘नज़रिया नज़ीम’ हों, मैनुअल हो या फिर मैनुअल की भूलने वाली माँ। आमतौर तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से हम जिस तरह के मनोरंजन की उम्मीद करते हैं, यह फिल्म उन सभी पैमानों पर खरी उतरी है। मेरी तरफ से इस फिल्म को पाँच में से साढ़े चार स्टार दिए जा सकते हैं। अगर आपके पास भी डीजनी प्लस हॉटस्टार का सब्स्क्रिप्शन है तो आप भी ढाई घंटे की इस मूवी का आनंद ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष : किसे क्या हासिल हुआ?

  हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच आठ मई 2025   के बाद हुए सैन्य संघर्ष के बाद दस मई को दोनों पक्षों की ओर से सीजफायर की घोषणा कर दी गई। दस म...