Friday, January 24, 2025

THE SABARMATI REPORT

 

द साबरमती रिपोर्ट 2024 मे रिलीज हुई। यह फिल्म फरवरी 2002 मे गोधरा में ट्रेन में जला दिए गए कार सेवकों की कहानी या रिपोर्ट जो कह लें उसे उजागर कर रही है। फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह उस समय अंग्रेजी मीडिया हिन्दी मीडिया को कोई महत्व नहीं देता था।

गोधरा ट्रेन हादसे के बारे में पहले से ही सबको पता है लेकिन फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह इंग्लिश मीडिया ने उस समय सच्चाई को छिपाने की कोशिश की और यहाँ फिल्म के लीड रोल में अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा जो कि फिल्म में मणिका राजपूत का चरित्र कर रही हैं उन्हें यह बोलते दिखाया गया है कि ‘पत्रकारिता केवल फैक्ट दिखाना ही नहीं  है, बल्कि यह कोटेक्स्ट और बैलेंस है।’

यह कहानी घूमती रहती है कि कहानी के नायक विक्रांत मेसी के आस पास जो इस फिल्म में समर नाम के एक हिन्दी संवाददाता और कैमरामैन की भूमिका में हैं। वो गोधरा ट्रेन हादसे की ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करने जाता है और वहाँ वो जो देखता है उसे जनता के सामने लाना चाहता है और उसके इस प्रयास को तथाकथित अंग्रेजी न्यूज चैनल वाले असफल कर देते हैं। इसके बाद उसे शराब की लत लग जाती है और फिर फिल्म में एंट्री होती है एक  और लीड रोल राशि खन्ना की जो इस फिल्म में अमृता गिल नामक पत्रकार का रोल निभा रही हैं। सच्चाई को सामने लाने के लिए दोनों की जद्दोजहद शुरू होती है और काफी सालों बाद उन्हें जीत मिल जाती है।

फिल्म कि कहानी काफी धीमी लगती है। अभी इस फिल्म के बनाए जाने का कोई मतलब समझ नहीं आता है। विक्रांत मेसी ने सेक्टर 36 और टवेल्थ फेल में जैसी ऐक्टिंग कर चुके हैं उस लिहाज से इस फिल्म में उनकी ऐक्टिंग भी काफी कमजोर दिखी है। राशि खन्ना के कैरिक्टर को तो काफी मजबूत दिखाया गया है लेकिन उनकी ऐक्टिंग भी निराश करती नजर आती है। इस फिल्म में सबसे दमदार ऐक्टिंग ऋद्धि डोगरा की है। डोगरा की ऐक्टिंग के अलावा इस फिल्म में और कोई चीज ऐसी नहीं है जो दर्शकों से फिल्म देखने की अपील कर सके।

मेरी तरफ से इस फिल्म को पाँच में से डेढ़ सितारे काफी हैं।   

No comments:

Post a Comment

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष : किसे क्या हासिल हुआ?

  हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच आठ मई 2025   के बाद हुए सैन्य संघर्ष के बाद दस मई को दोनों पक्षों की ओर से सीजफायर की घोषणा कर दी गई। दस म...